उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थ नगर : यू0पी0 पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा हुआ सम्पन्न
सिद्धार्थ नगर/ शोहरतगढ / शोहरतगढ़ नगर पंचायत में तीन सेन्टरो पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा सुरक्षा के बीच सम्पन्न हो गया।
शोहरतगढ नगर पंचायत मे स्थित शिवपति महा विद्यालय , शिवपति इण्टर कालेज,व सेठ रामकुमार खेतान बालिका इण्टर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमे तीनो सेन्टर पर कुल 4128 परीक्षार्थी थे। जिसमे तीनो सेन्टर पर दोनो पाली में कुल 3866 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुए और तीनो सेन्टरो पर कुल 262 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तीनो सेन्टरो पर पुलिस बल व सीसीटीवी के निगरानी मे नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उपजिलाधिकारी शोहरतगढ कमेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी व शोहरतगढ थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय मय फोर्स डटे रहे और कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन के द्वारा परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराया गया