सिद्धार्थनगर : तीन गांवों में लगेगा पशु अरोग्य मेला
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। राजकीय पशु चिकित्सालय उसका बाजार द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के 3 गावों में पंडित दिनदयाल उपाध्याय पशु अरोग्य मेला लगाकर पशु पालकों को पशु से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। यह जानकारी उसका बाजार के पशु चिकित्सा अधिकारी अनिमेष मिश्र ने दी है। उन्होंने बताया की पशुपालन विभाग द्वारा 27 सितंबर को सोहास खास, 4 अक्टूबर को सेमरहना और 25 अक्टूबर को महुलानी में पशु अरोग्य मेला लगाया जाएगा। पशु पालकों के लिए अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम के माध्यम से पशु विभाग के द्वारा 8 पशु पालकों को पशुओं को खिलाने वाला चारा बरसीम का बीज दिया जायेगा। बारसीम प्राप्त करने के लिए पशुपालको को आधार कार्ड की छायाप्रति, खेत की खसरा खतौनी, दो दुधारू पशु जरूर हो और पशुपालक के पास 0.8 हेक्टेयर भूमि हो। पशु विभाग के द्वारा 2.50 किग्रा पशु पालकों को बरसीम दिया जायेगा।