गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : एमएलके महाविद्यालयंके पूर्व प्राचार्य को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

कर्सर............रसायन शास्त्र में उत्कृष्ट शोध के लिए किया गया सम्मानित

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। एमएलकेपीजी कॉलेज बलरामपुर के पूर्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र प्रोफेसर आरके सिंह को रसायन शास्त्र में उत्कृष्ट शोध के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है। प्रोफेसर सिंह को सम्मानित किए जाने पर महाविद्यालय प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है। विदित हो कि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं डीन फैकल्टी ऑफ़ साइंस सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर प्रोफेसर आरके सिंह रसायन शास्त्र में उत्कृष्ट शोध के लिए हाल ही में ग्लोबल एनवायरमेंट एवं सोशल एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं।

जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी, राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति प्रोफेसर साहित्य कुमार नाहर एवं आईआईएमटी नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर आलोक शर्मा द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रोफ़ेसर सिंह को सम्मानित किए जाने पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय, मुख्य नियंता प्रोफेसर पीके सिंह, विभागाध्यक्ष भौतिकी प्रोफेसर अरविंद कुमार द्विवेदी, प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी, आई क्यू ए सी समन्वयक प्रो0 तबस्सुम फरखी, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो0 एस पी मिश्र, विभागाध्यक्ष प्राणि विज्ञान डॉ अशोक कुमार व विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान डॉ प्रखर त्रिपाठी सहित सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button