बड़े धूमधाम के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस विकास खंड कार्यालय पयागपुर में मनाया गया
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर | बहराइच जिले के पयागपुर विकासखंड कार्यालय में आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया | खंड विकास अधिकारी पयागपुर दीपेंद्र पांडेय व ब्लॉक प्रमुख पयागपुर द्वारा राष्ट्रध्वज को फहराया गया तथा इस स्वर्णिम अवसर पर उपस्थित सभी ब्लॉक कर्मचारी एवं अधिकारी तथा पीआरडी के जवान और सफाई कर्मचारी गणों ने तिरंगे झंडे को सेल्यूट किया और इन लोगों के द्वारा राष्ट्रगान भी गाया गया ; भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए | तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी पयागपुर दीपेंद्र पांडेय ने ब्लॉक परिसर में बने शहीद स्मारक पर भी पुष्प अर्पित कर देश की आजादी में शहीद हुए लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया | ब्लॉक प्रमुख पयागपुर का स्वागत करते हुए खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडेय एवं एडीओ पंचायत टी एन राव ने पुष्प गुच्छ भेंट किया | सभी लोगों ने भारत राष्ट्र के प्रति देश प्रेम की भावना और कर्तव्यनिष्ठ बने रहने के लिए संकल्प लिया | खंड विकास कार्यालय को 15 अगस्त के अवसर पर फूलों और गुब्बारों से सुसज्जित किया गया था जिससे इसकी छटा बहुत ही सुंदर दिखाई पड़ रही थी | इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा, एपीओ पवन पांडेय, ए डी ओ पंचायत पयागपुर टी एन राव , एमआई पुष्पेन्द्र कुमार , अमृतांशु सिंह , संदीप कुमार, वात्सल्य कुमार , योगेंद्र वर्मा,अमित कुमार सिंह,राजेंद्र सिंह,सलीम ऑपरेटर एवं ब्लॉक के समस्त कर्मचारी तथा सुरक्षा में लगे हुए पीआरडी जवान मौजूद रहे |