गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : आनलाइन उपस्थिति को एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर शिक्षकों का विरोध , हुआ ट्रेंड

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को पूरे प्रदेश में बेसिक विभाग के शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफ़ार्म पर अभियान चलाया। दस लाख से अधिक पोस्ट हुए और घंटों तक प्रथम स्थान पर ट्रेंडिंग करता रहा। प्रांतीय अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में आनलाइन उपस्थिति के बहिष्कार के हैजटैग पर शिक्षकों ने पोस्ट किया। ट्विटर अभियान में जनपद के शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ज़िलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने बताया कि एक्स प्लेटफ़ार्म पर भी ऑनलइन उपस्थिति को लेकर समस्त शिक्षकों ने असहमति जताया है।

कहा कि शिक्षकों को 31 दिन का अर्जित अवकाश , द्वितीय शनिवार का अवकाश ,15 दिन का हाफ सी.एल., चिकित्सा प्रतिपूर्ति व पुरानी पेंशन बहाली आदि मांग वर्षों से लंबित है़। इन मांगों को पूरा न करने से शिक्षक परेशान हैं और ऊपर से आनलाइन उपस्थिति थोपा जा रहा है़। शिक्षकों ने प्रत्येक स्तर पर आनलाइन उपस्थिति व डिजिटाइजेशन से असहमति जताया है़। कहा कि आंदोलन के अगले चरण में सोमवार को बीएसए कार्यालय पर सभी शिक्षक एकत्रित होंगे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा। जिला मंत्री योगेंद्र पांडेय ने कहा कि अन्य विभागों की भांति शिक्षकों को भी सुविधाएं दी जाय.जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा. शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार करेंगे।

Related Articles

Back to top button