सिद्धार्थनगर: आदर्श व्यापार मण्डल के कैंप कार्यालय पर आवश्यक बैठक सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। मंगलवार कि देर शाम आदर्श व्यापार मण्डल के कैंप कार्यालय पर अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक की गई, बैठक में आदर्श व्यापार मण्डल बांसी की महत्वपूर्ण मांग व परामर्श खलीलाबाद बहराईच बीजी रेल खण्ड पर बांसी नगर के लिए बनने वाले रेलवे स्टेशन को बांसी नगर के नजदीक लगभग एक किलोमीटर पर बनाए जाने तथा रैक प्वाइंट को भी बांसी में मंजूरी दिलाने के लिए क्षेत्र के सांसद जगदंबिका पाल के सफल प्रयास को बहुत-बहुत बधाई दी गई।
घनश्याम जायसवाल ने बताया कि रैक प्वाइंट बन जाने से क्षेत्र के सैकड़ो मजदूर जो घर-परिवार भगवान भरोसे छोड़कर सुदूर शहरों को प्लायन करते थे इस कार्य के पूर्ण होने से उनके लिए घर रहकर परिवार चलाना आसान और सुविधायुक्त होगा। विदित हो कि इस कार्य के लिए आदर्श व्यापार मण्डल के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल बराबर माननीय सांसद से संवाद बनाए हुए थे। स्टेशन और रैक प्वाइंट (मालगोदाम) नगर के नजदीक बनने से सभी वर्ग के लोगों का तथा सभी दूकानदारों को भी लाभ पहुंचेगा ही इसके साथ-साथ औद्योगिक विकास व नवीन मण्डी स्थल के लिए भी रास्ता साफ होगा। बांसी के लिए बनने वाले रेलवे स्टेशन तथा रैक प्वाइंट को नगर के नजदीक लगभग 1 किलोमीटर पर बनवाने के लिए आदर्श व्यापार मण्डल बांसी बहुत हि जल्द सांसद जगदम्बिका पाल को भव्यता के साथ सम्मानित भी करेगा। आगे बैठक में राष्ट्रीय ध्वज को हर घर फहराने की भारत सरकार की योजना को सफल बनाने के लिए अपना प्रयास जारी रखे हुए है तथा आदर्श व्यापार मण्डल बांसी आज से अपने पदाधिकारियों के संग संपर्क अभियान भी चालू करेगा तथा आपके पत्र के माध्यम से सभी नगरवासियों से राष्ट्रीय ध्वज को 11 से 15 तक सम्मान के साथ फहराने की अपील भी करता है। आदर्श व्यापार मण्डल के कैम्प कार्यालय पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 9 बजे सभी व्यापारियों की उपस्थित में झण्डा रोहण समारोह आयोजित है। बैठक में अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, महामंत्री डाक्टर अनूप कुमार, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश, वीरेन्द्र वर्मा एम टेक प्लास्टिक, मेहताब आलम, सत्येन्द्र सिंह, नरेन्द्र वर्मा, नरेश चन्दवानी, प्रमोद कुमार अग्रहरि, सागर अग्रहरि आदि प्रमुख व्यवसायी पदाधिकारी उपस्थित रहे।