रायबरेली : ट्रक व डीसीएम आमने-सामने टक्कर में डीसीएम चालक की मौत, मासूमो सहित चार घायल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बछरावा/रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछरावां मौरावा मार्ग पर ट्रक व डीसीएम की आमने-सामने टक्कर हो गई। डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत तथा चालक के परिवार में दो महिलाएं एवं दो मासूम घायल हुए हैं। घटना बृहस्पतिवार दोपहर 2ः00 बजे की है। बछरावां मौरावां हाईवे पर इंचौली गांव के पास डीसीएम व ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं डीसीएम पर सवार उसके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया हैस विदित हो कि सुरेश पुत्र देवी प्रसाद निवासी शुक्लागंज कानपुर डीसीएम पर पानी की बोतल का भाड़ा लादकर अयोध्या जा रहा थास अयोध्या दर्शन को लेकर उसने डीसीएम पर अपना परिवार भी बैठा ़ि़़़़़़लयास दोपहर में अयोध्या से वापस लौटते समय बछरावां मौरावां मार्ग पर इचौली गांव के पास मौरावां की ओर से आ रहे ट्रक से डीसीएम की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में डीसीएम चालक की घटनास्थल ही पर दर्दनाक मौत हो गई। वही उसकी पत्नी पूजा उम्र लगभग 31 वर्ष , गुनगुन उम्र लगभग 29 वर्ष पत्नी गोपुलाल , दिव्यांशी उम्र लगभग 2 वर्ष पुत्री सुरेश , आयुष उम्र 2 माह पुत्र दीपक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया हैस थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।