गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : नदी में डूबा हुआ युवक का मिला शवए परिवार में छाया मातम

दैनिक बुद्ध का संदेश

उसका/सिद्धार्थनगर। उसका बाजार कस्बे के एक 22 वर्षीय लड़का कल दिन शनिवार को अपनी भैंस लेकर नदी के तरफ घुमाने के लिए ले गया तो वही युवक का पैर फिसल जाता है और नदी के तेज बहाव में बह जाता है मृतक युवक का नाम पिंकू पुत्र उदयराज परती बाजार का निवासी था शनिवार को वही जैसे ही परिवार को पता चलता है वैसे ही परिवार का रो रो कर बुरा हाल है

उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने तत्काल एनडीआरएफ को सूचना दिए थे देर शाम तक एनडीएफआर की टीम आई और खोज बीन में जुट गई लेकिन युवक न बरामद होने पर कल दिन रविवार को सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम खोज बीन में जुट गई काफी कोशिशों के बाद ग्रामीणों ने मृतक युवक का शव देखे उसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए वही उपजिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप कुमार यादव का कहना है कि युवक शनिवार को भैंस चराने ले गया था जिससे उसका पैर फिसल जाता है और नदी के तेज बहाव में बह गया था और युवक का शव मिल गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है युवक का शव की सूचना मिलने पर पहुंचे कपिलवस्तु के विधायक श्याम धनी राही और परिजनों से मिलकर संवेदना वयक्त की।

Related Articles

Back to top button