गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : रिश्ते को किया शर्मसार: बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतारा

दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर।कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मदरहना टोला राम नगर में बेटे ने मां की हत्या कर दी है,युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके मामले की जांच कर रही है। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र में मां- बेटे के रिश्ते को कलंकित करते हुए बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर हर किसी की जुबान पर एक ही बात है कि ऐसा बेटा भगवान किसी को न दें,हत्या की खबर से पुरे गांव में सनसनी फैल गई है।सिद्धार्थनगर जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक बेटे ने मां का कत्ल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना को शनिवार की देर रात में अंजाम दिया।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। घरवालों को सुबह हुई घटना की जानकारी घटना कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मदरहना के टोला राम नगर में हुई है। यहां एक युवक ने शनिवार रात करीब 12 बजे अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। देर रात होने के चलते किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी और वह फरार हो गया। घर वालों को घटना की जानकारी सुबह करीब चार बजे हुई।जांच में जुटी पुलिस हत्या की घटना की जानकारी मिलने पर कपिलवस्तु कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान युवक घर से फरार था। पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ जानकारी के बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके मामले की जांच कर रही है।
.आरोपित को कोस रहा पूरा गांव
घटना को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं मां को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले बेटे पर पूरे गांव के लोग आक्रोशित हैं। मौके पर पहुंचे लोगों का कहना था कि भगवान ऐसा बेटा किसी दुश्मन को भी न दें।

Related Articles

Back to top button