सोनभद्र : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार स्मृति सेवा समिति के चयनित हुए पदाधिकारी
दैनिक बुद्ध का संदेश
घोरावल/सोनभद्र।स्थानीय घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुसुम्हा गांव में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार स्मृति समिति के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इस दौरान जहां मुख्य अतिथि समिति के संस्थापक मोहन लाल वियार व विशिष्ट अतिथि अनिता देवी रही, वहीं सभाध्यक्ष श्याम लाल वियार रहे। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल वियार के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया गया, तत्पश्चात अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस इस अवसर संता संग्राम सेनानी मंगल वियार स्मृति सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में श्याम लाल वियार का चयन किया गया।
उपाध्यक्ष पद पर उमेश कुमार, राजकुमारी देवी व बिरबली कोल चयनित किए गए।कोषाध्यक्ष पद पर महेन्द्र सिंह पटेल तथा महासचिव- नंदू देवी, नागेन्द्र कुमार विजय कुमार और सचिव- लक्ष्मन चौधरी, फुलचंद व सुभाष को बनाया गया। इनके अतिरिक्त विजय कुमार,मोहित लाल वियार, शंकर ,रामविलास को सदस्य बनाया गया। मुख्य अतिथि मोहन लाल वियार ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी व उनके उज्वल भविष्य की कामना की।वहीं विशिष्ट अतिथि अनीता देवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश भक्ति करना है तो सबसे पहले सभी जाति वर्ग के लोगों का सम्मान करना होगा सभी लोगों को मिलजुलकर समाज में दबे,कुचले, निचले स्तर के लोगों की मदद करना होगा। तभी समिति का उद्देश्य पूरा होगा। गौरतलब होगी इस संस्था की 2007 में नींव रखी गई और 2010 में पूर्ण रुप से सक्रिय हुई तबसे लगातार हर वर्ष कुछ न कुछ कार्य क्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सम्मान में संपादित होती आ रही है । इस मौके पर गांव एवं आसपास के तमाम राष्ट्रभक्त ग्रामीण मौजूद रहे।