अम्बेडकरनगर : नगर पंचायत सभागार में सरकारी बाबू का जन्मदिन मनाने का वीडियो हुआ वायरल
दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। जनपद अंबेडकरनगर की धार्मिक नगरी और श्रद्धा का केंद्र अशरफपुर किछौछा की नगर पंचायत कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत अभिषेक यादव द्वारा जन्मदिन मनाने और केक काटने का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अभिषेक यादव नगर पंचायत के सभागार में दर्जनों लोगों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर खबर चलने पर बहुत से लोगों ने बताया कि अभिषेक यादव तो हर वर्ष सभागार में अपना जन्मदिन मनाते हैं जिसका फोटो भी उपलब्ध कराया गया। ऐसा कैसे संभव है कि कोई कर्मचारी नगर पंचायत के सभागार में कार्यालय समय में अपना जन्मदिन मनाएं और वह भी दर्जनों लोगों के साथ जिसमें कुछ कर्मचारी हैं और कुछ बाहरी लोग हैं। खबर चलने के बाद भी आज तक उच्च अधिकारियों ने प्रधान लिपिक अभिषेक यादव के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जबकि इसकी सूचना जिला अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी अंबेडकर नगर को शिकायत के माध्यम से दी जा चुकी है। लिपिक अभिषेक यादव के विरुद्ध कार्यवाही करना तो दूर आज तक यह भी जांच नहीं की गई थी जन्मदिन के अवसर पर जो फोटो वायरल हुआ है उसमें कौन-कौन से लोग थे कितने लोग बाहरी थे और कितने लोग विभाग के कर्मचारी थे। ऐसे में अंबेडकर नगर जिला प्रशासन पर सवाल तो उठता ही है कि वह इस तरह की अनियमितता करने वाले कर्मचारी को संरक्षण देते हैं जिसके बदले में उनको किसी न किसी प्रकार का लाभ अवश्य मिलता होगा।