गौतम बुद्धनगर : जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जायेगा
कर्सर...............उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में मनाया जा रहा है सुशासन सप्ताह
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गौतम बुद्धनगर। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में 19 से 25 दिसंबर 2022 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी सुहास एल वाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में सुशासन सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अतुल चतुर्वेदी उपस्थित रहे। जिला अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस अतुल चतुर्वेदी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा प्रदेश भर में सुशासन के रूप में कार्य किया जा रहा है और प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पष्ट मंशा है कि जनपदों में भी सुशासन की स्थापना हो। इसलिए हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए मिलजुल कर कार्य करना चाहिए एवं कार्यालय में आने वाले आगंतुकों के साथ मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के आधार पर करते हुए उनके हृदय में शासन एवं प्रशासन के कार्य प्रणाली के लिए एक विश्वास की भावना जागरूक करें ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत सुशासन की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र लाभार्थियों तक उनके लाभ पहुंचाने की कार्रवाई की जाए, ताकि आम नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी के साथ मिलता रहे। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अतुल चतुर्वेदी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज जो आपके द्वारा मार्गदर्शन किया गया है उसका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से पालन कराते हुए जनपद में सुशासन की स्थापना पर विशेष बल दिया जाएगा। इसी प्रकार जनपद में तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर भी सुशासन सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेश चंद निगम, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी हेमंत सिंह, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।