अभ्युदय योजना मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए वरदान: डीएम
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच । समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत थारू जनजाति महिला विकास समिति गोण्डा द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम के लिए वरिष्ठ नागरिक समिति तथा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बैठक समय से न कराये जाने, मानक के अनुसार वृद्धा आश्रम का निरीक्षण न कराये जाने के लिए कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बन्धित पटल सहायकों का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर एक सप्ताह में पुनः बैठक कराये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वृद्धा आश्रम में संवासित वृद्धजनों के खान-पान, रहन, सहन, चिकित्सा व्यवस्था इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के दौरान बताया गया कि 116 वृद्धजनों का पंजीकरण है जिसमें 64 पुरूष व 52 महिलाएं है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि योजना प्रारम्भ से अब तक 06 लोगों का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो चुका है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि कोचिंग के माध्यम से यूपीएससी की तैयारी कर रिचा शुक्ला वर्तमान में बिहार में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। इसके अतिरिक्त अर्पिता रस्तोगी, सरिता गौतम व महिमा वर्मा नीट तथा नीतू जायसवाल व मौसमी अवस्थी सीटीईटी क्वालिफाइड कर चुकी हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि अभ्युदय योजना को पूरी क्षमता व प्रभावी ढंग से संचालित किया जाय ताकि आकांक्षात्मक जनपद के अधिक से अधिक बच्चे अपना भविष्य संवार सकें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राय, प्राचार्य केडीसी डॉ विनय सक्सेना, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भादद्वाज, प्रबन्धक कैलाश नाथ पाण्डेय, सदस्य राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, अलोक कुमार शुक्ला, अनिल कुमार मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे |