सिद्धार्थनगर : एसपीनें किया थाना शिवनगर डिड़ई का वार्षिक निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना शिवनगर डिड़ई का वार्षिक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । निरीक्षण के पश्चात एसपी ने पौधरोपण व थाना स्थानीय पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण व ग्राम प्रहरीगण के साथ किया गोष्ठी किया गया तथा ग्राम प्रहरीगण को टार्च, छाता, साफा इत्यादि का वितरण किया गया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह द्वारा थाना शिवनगर डिड़ई का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम एसपी द्वारा मालखाना, शस्त्रागार, लॉकअप, मेस, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क तथा थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाने के विभिन्न अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-भवन रजिस्टर एवं मालखाना रजिस्टर-2023 का भी महोदय द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया।
एसपी द्वारा वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से सम्बन्धित होने वाले अपराध की घटनाओं की रोकथाम एवं रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से थानाक्षेत्र में करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई को अपने अधीनस्थों का कुशल पर्यवेक्षण करते हुए पूर्णनिष्ठा से, निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु कहा गया तथा थाना स्थानीय पर आम के पौधे का पौधरोपण भी किया गया। थाना स्थानीय के ग्राम प्रहरीगण के साथ गोष्ठी कर उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए हर छोटी व बड़ी सूचना को अपने बीट पुलिस अधिकारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं ग्राम प्रहरीगण को टार्च, छाता, साफा इत्यादि का वितरण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के पश्चात् महोदय द्वारा थाने पर नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बांसी, थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई, वाचक पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व ग्राम प्रहरीगण मौजूद रहें।