सिद्धार्थनगर : बच्चों के डिजिटल कुंडली तैयार करने में जुटे ईएमआईएस प्रभारी अमित पांडेय
तैयार होगी छात्रों की डिजिटल कुंडली,एक क्लिक पर दिखेगा पूरा डेटा
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों के साथ राजकीय, वित्तविहीन, केंद्रीय विद्यालय व मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों की डिजिटल कुंडली तैयार करने में जुटा है़। एकीकृत जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली (यूडायस) पर एक क्लिक करते ही विद्यालय में कमरों की संख्या से लेकर शिक्षकों व छात्रों के बारे में सभी जानकारी मिलेगी। इस बार पूरा विवरण नए सिरे भरा जाएगा। विद्यार्थियों की डिजिटल डायरी तैयार कराने के लिए विद्यालयवार विवरण भराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है़। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग 3488 विद्यालयों का संचालन करा रहा है।
सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से 12 में लगभग साढ़े पांच लाख छात्र पढ़ रहे हैं। वर्ष 1995 के बाद पहली बार यूडायस को पूरी तरह रिक्त कर दिया गया है। चालू सत्र में प्रत्येक छात्र का आनलाइन विवरण भरा जाएगा। चार चरणों में विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन भरना है। प्रथम चरण में स्कूलों से संबंधित विवरण अपलोड करना है। द्वितीय चरण में भौतिक सुविधाएं के बारे में आंकड़े भरना है। तृतीय चरण में शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों में बारे में जानकारी भरा जाएगा । उनकी शैक्षिक योग्यता, निवास सहित अन्य जानकारी भरनी है। चतुर्थ व अंतिम चरण में छात्रों का विवरण भरना है। सभी चरणों के लिए समयसीमा निर्धारित की गई है़। जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली के प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने आईडी व पासवर्ड से स्वयं डेटा भर रहे हैं। इसकी मानिटरिंग ब्लाक व जनपद स्तर से किया जा रहा है़।कोई असुविधा होने पर संकुल शिक्षक व ब्लाक के कंप्यूटर प्रधानाध्यापकों की मदद करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित तिथि में विवरण अपलोड कराने का निर्देश दिया गया है। शिथिलता बरतने पर उत्तरदायित्व तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।