नौतनवां : किसान अपने उत्पाद का सही मूल्य, किसान उत्पादक संगठन में जुड़कर ले सकते हैं
दैनिक बुद्ध का संदेश
नौतनवां। नौतनवा क्षेत्र के खैराटी गांव में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा-नौतनवां द्वारा मार्गदर्शित किसान उत्पादक संगठन में जुड़ने हेतु जागरूकता बैठक किया गया। जिसमे पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा-नौतनवां के रिसोर्स पर्सन कृष्ण कुमार ने बताया कि नौतनवा क्षेत्र के किसानों ने किसान उत्पादक संगठन जिसका नाम नौतनवां फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड है। जिसका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अंतिम चरण मे है।
इस अवसर पर सी बी बी ओ के रूप मे कार्यरत पी जी एस एस गोरखपुर के प्रोफेशनल श्रवण कुमार ने बताया कि किसान उत्पादक संगठन यह कार्य करेगा, जिससे किसान की आय में बढ़ोतरी एवं सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। तत्पश्चात नाबार्ड महाराजगंज के जिला विकास प्रबंधक कृष्णा कुमार ने बताया कि किसान अपने लागत में कमी लाने और उत्पादन को बेहतर मुल्य लेने के लिए एफ पी ओ बना रहे है। इस अवसर पर लीड बैंक के मैनेजर अम्रेस कुमार मौर्या ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बताया। बैठक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा-नौतनवां के सुनील कुमार किसान साबीतरी, इसरावती, लालचंद सहित अनेक महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।