सोनभद्र: म्योरपुर फ्यूल स्टेशन का हुआ शुभारम्भ
कर्सर..............एचपीसीएल के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक राय ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
दैनिक बुद्ध को संदेश
म्योरपुर/सोनभद्र। सोमवार को स्थानीय म्योरपुर में एचपीसीएल के तहत संचालित म्योरपुर फ्यूल स्टेशन का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आये एचपीसीएल के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक राय ने फीता काटकर फ्यूल स्टेशन का शुभारम्भ किया। इस पेट्रोल पम्प के खुल जाने से आस पास के लोगो को काफी सहूलियत हो गयी है
उन्हें अब दूर जाकर पेट्रोल या डीजल खरीदने की जरूरत नही पड़ेगी। लोगो को अब पास में ही डीजल पेट्रोल मिलने की सुविधा हो गयी है। स्थानीय लोगो को काफी दिनों से म्योरपुर में एक पेट्रोल पम्प खुलने की आस लगी हुई थी और उनकी वह आस सोमवार को पूरी हो गयी। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पन्नालाल जायसवाल, लालता जायसवाल, पंकज जायसवाल, डॉ अमित कुमार जायसवाल, नीतू जायसवाल, बालमुकुंद जायसवाल, गोरीशंकर सिंह, सोना बच्चा अग्रहरी, हरि सिंह, सुजीत सिंह, दीपक सिंह, आनन्द सिंह, अमरकेश सिंह, इरफान अहमद, जितेंद्र गुप्ता, रवि जायसवाल, राहुल जायसवाल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।