सिद्धार्थनगर : नगर में चल रहे निर्माण कार्यों का मोहम्मद इदरीश राईनी पटवारी ने किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद बांसी के अध्यक्ष मो इद्रीश राइनी पटवारी ने नरकटहा के पशुपति नगर वार्ड में स्थित मुक्ति धाम, शमसान घाट, नगर के शास्त्री नगर वार्ड में स्थित मुक्ति धाम शमसान घाट, राप्ती नदी के तट पर स्थित रानी मोह भक्त लक्ष्मी घाट पार्क, सुभाष चन्द्र बोस पार्क का हो चुके निर्माण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।
किसी स्थान पर चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही के साथ ही भुगतान भी रोका जा सकता है। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि नगर क्षेत्र का विकास करना हमारा संकल्प रहा है उसको लेकर हम सदेव सतर्क रहे हैं इसमें कभी कोई समझौता नहीं किया गया। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता, सभासद सै मौहम्मद कुतुब, चुन्नू, मो हारून, सुधीर मौर्या, सन्नू, राधे श्याम जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।