बलरामपुर : हवन और कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ नवरात्रि व्रत
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। पूरे जनपद में हवन और कन्या पूजन के बाद नवरात्रि व्रत का समापन हो गया।देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में सूर्यकुण्ड तक पुरुषो की लम्बी कतार लगी रही। बलरामपुर में दुर्गा नवमी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने कन्या पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। इसी के साथ नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र का समापन हो गया। नौ दिनों से चले आ रहे मां शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्र का कन्या पूजन के साथ समापन हो गया।
जो लोग अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन कर व्रत का पारण करते हैं, उन्होंने बीते रोज कन्या पूजन कर नवरात्र का समापन किया। नवमी तिथि पर कन्या पूजन करने वालों ने कन्या पूजन कर नवरात्र का समापन किया। गुरुचिहवा समय माता मंदिर पर चल रहे श्री राम कथा के नौवे दिन लोगों ने कन्याओं को भोजन करवाकर वस्त्र, दक्षिणा, उपहार आदि भेंट कर मां दुर्गा की उपासना की। कन्या पूजन के लिए आज भी कन्याओं की भागमभाग देखी गई।प्रबंधक पप्पू मिश्रा ने बताया कि श्री रामकथा का समापन गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा।