गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : नगर पंचायत के कई वार्डों में स्वच्छता के लिए हुई साफ-सफाई

दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक शासन द्वारा चलाये जा रहे ष्स्वच्छता ही सेवाष् पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत वार्ड नं0-13 में ब्लैक स्पॉट की साफ-सफाई का कार्य कराया गया तो वहीं वार्ड नं0-4 में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक कर उन्हें स्वच्छता का शपथ भी दिलाया गया। इसके साथ साथ ही नगर पंचायत के वार्ड नं0-14 में बृहद रूप से साफ-सफाई का कार्यक्रम अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसबीएम प्रभारी बी0डी0 कसौधन ने वार्डवासियों को रोगों से बचने के लिए साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक किया। वहीं कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें। इस दौरान सभासद सरोज देवी, लिपिक राजेश कुमार त्रिपाठी, सफाई नायक श्रीनिवास, ब्रह्मदेव गुप्ता, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button