सिद्धार्थनगर : शराब दुकान के कारण भीड़ लगने से यातायात में हो रही परेशानी
दैनिक बुद्ध का संदेश
खेसरहा/सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र घोसियारी बाजार में देसी और बीयर की दुकान के कारण बाजार के लोगों के साथ-साथ इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गई है यही नहीं यह दुकान सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर के मेन गेट के ठीक बगल में संचालित हो रही है शाम होते ही शराब पीने के लिए मदिरा प्रेमियों का भीड़ बढ़ने लगती है जिसके चलते बाजार सहित आसपास के इलाकों के लोग तथा इस मार्ग से गुजरने वाले मदिरापान के शौकीन शराब होने के लिए यहां रुकना शुरू कर देते हैं और शराब लेने की जल्दबाजी में अपना दुपहिया चार पहिया वाहन सड़क पर और सड़क के आसपास जैसी मर्जी खड़ी कर देते हैं जिसके कारण सड़क पर गाड़ियों का जाम लग जाता है और लोगों को ट्रैफिक हटने तक इंतजार करना पड़ता है।
कभी-कभी तो गाड़ी हटाने के नाम पर रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों से विवाद हो जाती है। यही नहीं लगभग 80 पर्सेंट लोग शराब लेकर वहीं बैठकर पीते हैं जबकि बाजार मैं लगभग 20 गांव के लोग प्रत्येक दिन अपने रोजमर्रा व सब्जी लेने के लिए आते हैं। डर के कारण महिलाओं और पढ़ने वाले बच्चों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है।