उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : आशीष शुक्ला ने दिया मानवता की मिसाल, पीड़ा से कहर रही गाय का किया इलाज
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। मानवता अभी भी जिंदा है इसकी मिसाल आशीष शुक्ला ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पीड़ा से कहर रही गाय क्या इलाज करके दिखाया। आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट परिसर में कई दिनों से गंभीर रूप से घायल गाय जमीन पर पड़ी पीड़ा से कहर रही थी।
सूचना मिलने पर युवा भाजपा नेता एवं भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष शुक्ला ने तुरंत पशु डॉक्टरों के साथ जाकर घायल गाय का इलाज किया गाय के शरीर पर बने जख्म में कीड़े पड़ चुके थे जिसकी साफ-सफाई करवाते हुए उसकी सेवा की साथ ही उच्च अधिकारियों से अवगत कराते हुए तुरंत उसकी उचित व्यवस्था कराने की भी बात रखी इस अवसर पर उनके साथ आशीष शुक्ल, राकेश पांडेय, रमेश शुक्ल, देवेश मणि त्रिपाठी के सहयोग से पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने इलाज किया।