गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखीमपुर

लखीमपुर/खीरी : खीरी टाउन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
लखीमपुर/खीरी। रविवार को एवन हॉस्पिटल की एमडी व स्त्री रोग विशेषज्ञ की तरफ से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।खीरी टाउन के शाही क़िले प्रांगण में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चला।स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ फार्मासिस्ट मौजूद रहे।स्वास्थ्य शिविर में महिलाएं पुरुषों और बुजुर्गों ने पहुचकर अपने स्वास्थ्य की विशषज्ञों द्वारा जांच कराई और निःशुल्क दवाइयों का लाभ उठाया।एमडी फ़ातिमा शाह ने बताया कि अधिकतर बुखार से पीड़ित मरीज आए है। जिनकी विशेषज्ञों द्वारा उनकी जांच की गई है निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ साथ बीमारी से बचने के लिए सलाह दी गई है इसके अलावा स्त्री रोगों से जुड़े हुए भी मरीज आए थे जिनकी जाँच की गई है उनको भी निशुल्क दवाई उपलब्ध कराकर बीमारी से बचाव के बारे में जरूरी टिप्स दीए गए है।उन महिलाओं को ज्यादा दिक्कत होने पर एवन हास्पिटल किसी भी समय आने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button