सिद्धार्थनगर : विद्यालय में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। शपथ कार्यक्रम में बच्चों व शिक्षकों ने अपने आसपास के जगह को स्वच्छ रखने और लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस मौके पर स्वच्छता शपथ कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों में शपथ दिलाते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
इस अभियान में शिक्षकों व बच्चों ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर विद्यालयों में समय-समय पर बच्चों को दिशा निर्देश दिए जाते हैं तथा प्रातः कालीन सभा में भी बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया जाता है। डुमरियागंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अहिराडीह, प्राथमिक विद्यालय सेमआ डीह,रीवा, जिमड़ी ,परसा ,कोनार, मोहखवा, पोखरा कानून गो,अरनी, बेवा,जखौली आदि विद्यालयों में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।