उत्तर प्रदेशदेवरियादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
देवरिया : एस बी टी पब्लिक स्कूल के छात्रो-छात्राओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
दैनिक बुद्ध का संदेश
गौरी बाजार/देवरिया। गौरी बाजार क्षेत्र के विशुनपुरा बखरा में स्थित एसबीटी पब्लिक स्कूल में बीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था एल आई सी द्वारा वर्ष 2020-21 में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में एल आई सी की शाखा हाटा कुशीनगर से प्रबंधक महोदय व उनकी टीम ने प्रार्थना सभा में शामिल होकर बच्चों से जीवन बीमा के बारे में अपनी जानकारी साझा की तथा पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रशासक महोदय,उप प्रधानाचार्य महोदय व शिक्षकगण तथा अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।