सिद्धार्थनगर : डीएम ने कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्हियां का किया औचक निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्हियां विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 329 बच्चों का नामांकन है, जिसमें 310 बच्चे उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा पीटीएम रजिस्टर, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर, मिड्डे मील रजिस्टर आदि को देखा गया। जिलाधिकारी ने कम्पोजिट ग्राण्ट की सूची को दीवार पर चस्पा कराने का निर्देश दिया। विद्यालय में मिड-डे-मील मीनू के अनुसार बना था। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में बने मिड-डे-मील भोजन के स्वाद को डीएम ने खाकर देखा। गुणवत्ता ठीक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये गुणवत्तायुक्त मिड-डे-मील बनवाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान निपुण तालिका पूर्ण न होने पर शिक्षामित्र सुनीता वर्मा का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत व बच्चे ड्रेस, जूता-मोजा आदि अनिवार्य रूप में पहन कर आयें। जिलाधिकारी द्वारा अभिभावकों की नियमित बैठक कराने तथा बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करें की जूता-मोजा आदि खरीद लें। टीएलएम का सामान पाया गया। सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।