सिद्धार्थनगर : जमील सिद्दीकी ने लिया पर्चा वापस सोशल मीडिया पर भावुक अपील
राजेष शर्मा/दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद जनपद सिद्धार्थनगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जमील सिद्धकी ने गुरुवार को सभी बातों के अटकलो पर रोक लगाते हुए सपा से अपना पर्चा वापस ले लिया पर्चा वापस लेने पर उनके समर्थकों में मायूसी छा गई आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जमील सिद्धकी को लोग काफी पसंद करते हैं साथ ही उनके कार्यों को लगातार याद करते हैं
विस्तारित से जुड़ने से जहान प्रत्याशियों को डर समाया हुआ था वही जमील सिद्धकी के समर्थक विस्तारित क्षेत्र में भी काफी संख्या में थे सपा पार्टी से नामांकन दाखिल का सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के रूप में मैदान में आ चुके थे। हर कोई जमील सिद्दीकी से सीधी लड़ाई की बातें करता था लेकिन पार्टी ने टिकट को लेकर फैसला करते हुए टिकट रामसेवक लोधी को दे दिया जिस नाते जमील सिद्धकी को पर्चा वापस करना पड़ा गुरुवार को जमील सिद्दीकी पुर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे की उपस्थिति में अपना पर्चा वापस ले लिया साथ ही बड़े भावुक रूप से लोगों से और अपने समर्थकों से क्षमा भी मांगी जमील सिद्धकी ने अपने अपील में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे के निर्देश पर मैंने पर्चा वापस लिया है मैं अपने समर्थकों शुभचिंतकों से क्षमा मांगता हूं मैं उनकी बातों में खरा नहीं उतर सका मौका मिलेगा मैं सब की सहायता के लिए तैयार रहूंगा जब भी पार्टी मुझे मौका देगी मैं प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडूगा।