उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
बांसी : आग लगने से छह बीघा गेहूं जल कर राख
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुर्थिया पुलिस चौकी के ग्राम छितही गाँव के उत्तर सीवान में अज्ञात कारण से लगी आग में गाँव के तीन लोगों का छह बीघा गेहूं जल कर राख हो गया।
बुधवार को करीब बारह बजे खेत में खड़ी फसल से धुआं के साथ लपट निकलने लगी, बाग में बैठे ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर ग्राम वासी बुद्धिसागर, अखिलेश तथा मिन्टू का छह बीघा गेहूं जल कर राख हो गया। गनीमत यह रही कि उस सीवान में अधिकतर खेतों में कटाई हो चुकी थी इस लिए बड़ी घटना नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि फायर सर्विस के पास कई बार फोन किया गया,लेकिन काल रिसीव नहीं हुआ। येन- केन ग्रामीणों ने स्वयं के प्रयास से आग पर काबू किया।