गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सोहास : सैकड़ों बीघा गेहूँ की फसल जल कर हुई राख

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सोहास,सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलटीकर में लगभग सैकड़ों बीघा गेहूँ की खड़ी फसल जल कर राख हो गयी।आग लगने के कुछ ही देर बाद से ग्रामीणों ने अथक प्रयास किया।

जगह जगह पम्प सेट बोरिंग चालू कर के पानी की व्यवस्था करने के साथ साथ फायर स्टेशन की गाड़ियों के बावजूद भी बहुत देर के बाद आग पर लोगों ने काबू पाया।तब तक सैकड़ों बीघा गेहूँ की खड़ी फसल जल चुकी थी।जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद्र यादव ने फोन कर हलका लेखपाल को बुलाकर मौके पर खेतों का मुआयना कराया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बेलटीकर के सीवन में अज्ञात कारणों से लगी आग से सैकड़ों बीघा गेहूँ की खड़ी फसल जल कर राख हो गयी।आग की सूचना पाते ही ग्रामीणों ने पेड़ की टहनियां, पम्पसेट और बोरिंग से पानी के अलावा फायर स्टेशन की गाड़ियों से लोगों ने बहुत देर बाद काबू पाया।तब तक सैकड़ों बीघा गेहूँ की फसल जल कर राख हो गई थी। जिसमें अदालत,चिनकू,किशोरीलाल,सादुल्लाह,हकीमुल्लाह,जगदीश,रामनेवास,रामशंकर,प्रभात,पिंटू,निजामुद्दीन,ख़लीउल्लाह,शहाबुद्दीन, चन्द्रावती, रामरती,कमलावती, विक्रम, बाबूराम,इंद्रावती,दिग्विजय, रवींद्र कुमार सहित कई लोगों का गेहूँ की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद्र यादव की सूचना पर पहुँचे हलका लेखपाल प्रिया पटेल ने मौके पर मुआयना किया, और कहा कि अधिकारियों से बात कर उचित मुवावजा दिलाने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button