गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : उग्रसेन सिंह ने कार्यकर्ताओ में भरा जोश, समाजवादी विचार धारा से लोगों को अवगत करायें

दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र के बजहा मे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर पार्टी के कार्यकर्ताओ को मजबूती से भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने और जन जन तक पहुचाने का कार्य करने के लिए उनमे ऊर्जा भरी गयी। कार्यकर्ता का विस्तार कर उनको उनके पदों का अहसास दिलाया गया। विधान सभा प्रभारी उग्रसेन सिंह ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा आप कमर कस लो इस महगी ,बेरोजगारी, दमनकारी,अत्याचारी, भ्रष्टाचारी,सरकार को उखाड़ फेकने मे लग जाएं। कार्यकर्ता द्वार द्वार जाकर समाजवादी विचार धारा से लोगों को अवगत कराएं। बाहरी लोग क्षणिक लाभ का प्रलोभन देकर जनता को ठगने का कार्य किया है। जनता अबकी बार इनके झांसे मे नही आने वाली है।

मजबूती से आम जनमानस से भाई चारगी, सहयोग समर्पण की भावना से लगे रहे। इस दौरान वीरेंदर तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष हरि नारायण यादव, खुर्शीद अहमद खान, अनिल सिंह, रामू यादव, राम सजीवन पांडेय बाबा, निवर्तमान छात्र सभा जिला अध्यक्ष विष्णु उमर, अबुल कलाम आज़ाद सुनील यादव, कल्लू यादव मुकेश पांडेय, मुश्तकीम बीडीसी,परवेज़ अहमद, परदेशी यादव, जुल्फेकार आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहें।कल रात्रि 20.00 बजे के आसपास जरिए 112 इंद्रदेव यादव द्वारा सूचना दिया गया था कि मेवा लाल यादव पुत्र भदई यादव उम्र करीब 70 वर्ष निवासी ग्राम जिगना थाना रुधौली जनपद बस्ती जो की भैंस चराने के लिए आमी नदी के किनारे गए थे । भैंस नदी में तैरते हुए नदी के दूसरी तरफ चली गई थी जिनका हांक कर पुनः वापस आ रहे थे कि अचानक पैर फिसल जाने के कारण मेवालाल यादव नदी में गिर गए हैं, उनका कुछ पता नहीं चल रहा है मौके पर 112 तथा थाना स्थानीय जाकर काफी तलाश किया गया किंतु कुछ पता नहीं चल सका था काफी तलाश के बाद आज सुबह समय करीब 6.00 बजे शव गांव के बाहर नदी में से बरामद हुआ मौके पर फोरेंसिक टीम तथा थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कार्यवाही करायी जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button