बाराबंकी : रामभीख राजरानी शिक्षण संस्थान इण्टर कालेज में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बाराबंकी। रामभीख राजरानी शिक्षण संस्थान इण्टर कालेज मलूकपुर गदिया,बाराबंकी में 11 वें स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव पर आयोजित चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में आज विद्यालय प्रांगण में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसका आज परिणाम बालक वर्ग कबड्डी में राम भीख राजरानी और सर्वाेत्तकर्स पब्लिक स्कूल ग्वारी के बीच मैच हुआ!जिसमे रामभीख राजरानी की टीम विजयी रही तथा दूसरा कबड्डी का मैच न्यू विकास शिक्षण संस्थान तथा वारसी इंटर कॉलेज देवा के बीच हुआ। जिसमें वारसी इंटर कॉऱेज देवा की टीम विजयी रही। बालिका वर्ग में रामभीख राजरानी एवं वारसी इंटर कॉलेज देवा के बीच हुआ जिसमें वारसी इंटर कॉलेज की टीम र्वजई रही।
वहीं 100 मीटर दौड़ मे बालिका सीनियर वर्ग में अंजली पुत्र विक्रम वारसी इंटर कॉलेज प्रथम स्थान निधि विश्वकर्मा पुत्री रजनीश विश्वकर्मा राम भीख राजरानी ने द्वितीय स्थान तथा नीतू पुत्र सर्वजीत वारसी इंटर कॉलेज देवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका जूनियर वर्ग में नैंशी पुत्र देशराज राम भीख राजरानी ने प्रथम स्थान दिव्यांशी पुत्री राममिलन न्यू विकास शिक्षण संस्थान मैंनाहार ने द्वितीय स्थान तथा इकरा पुत्र मोहम्मद इश्तियाक राम भीख राजरानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी खेल विद्यालय प्रबंधक हनुमान प्रसाद, प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव, संचालक डॉ वीर बहादुर एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में कराए गए समस्त खेलों को कराने में विद्यालय के खेल शिक्षक अनुज यादव, राहुल सिंह तथा शिवा वर्मा के नेतृत्व में संचालित किए गए।