गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

44 छात्र करेगे देश मे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का नाम,मिलेगा,स्वर्ण पदक

कर्सर............सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में दीक्षांत समारोह नौ दिसंबर को

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के दीक्षांत समारोह में 44 विद्यार्थी स्वर्ण पदक पाएंगे। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। विभिन्न कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने स्वर्ण पदक के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।वेबसाइट पर अपलोड की गई स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों की सूची सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में नौ दिसंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित होगा।

विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समारोह से दो दिन पहले रिहर्सल कराया जाएगा। विश्वविद्यालय एवं छह जिलों के संबद्ध 282 महाविद्यालयों में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक मिलेगा।
बाक्स….. स्वर्ण पदक पाने वाले छात्रो की सूची
स्वर्ण पदक पाने वालों की सूची में रतनसेन डिग्री कॉलेज बांसी की अंतिमा सिंह, एमएलकेपीजी कॉलेज बलरामपुर से शुभ्रा, हर्षित मणि त्रिपाठी, मोइनुद्दीन, विजय कुमार मौर्य, रिया पांडेय, अनुकृति उपाध्याय, सोनम सिंह, आस्था सिंह, विवेक वर्मा, आंचल मिश्रा, एपीएन पीजी कॉलेज बस्ती की कुमारी सोनाली गुप्ता, दिलीप कुमार, कुमारी हर्षिता सिंह शामिल हैं। इसी तरह सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु से अनिल कुमार मिश्रा, आकांक्षा सिंह, अविनाश गुप्ता, कनकलता मिश्रा, अनुज उपाध्याय, पंकज साहनी, आर्यन प्रियदर्शी, मोहित कुंवर, अमित कुमार वर्मा, चौधरी चरण सिंह स्नातकोतर महाविद्यालय पदमापुर बस्ती से अंकिता सिंह, अनूप कुमार मौर्य, नीना रावत, सीमांत कुमार चौरसिया भी शामिल हैं।इसी तरह प्रतिभा दुबे, पंडित अंबिका प्रताप नारायण पीजी कॉलेज डुमरी हरिहरपुर संतकबीरनगर से मधुलिका सिंह, अंकित श्रीवास्तव और सुनील कुमार यादव, एचआरपी कॉलेज खलीलाबाद से सुष्मिता चौबे, अर्जित राय, मनीष दुबे का भी नाम शामिल है। सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल महराजगंज की पूजा रौनियार, मनु लॉ कॉलेज चिउटहा रोड निचलौल महाराजगंज की हैप्पी रौनियार, महिला महाविद्यालय बस्ती की कुमारी सना कौसर, शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती के सकीना सेख, अंशुमान मिश्रा, जीपीएस महाविद्यालय खलीलाबाद की कुमारी उजमा खान भी इस सूची में शामिल हैं।सूची में जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज के रामानंद पासवान, पंडित महादेव शुक्ल कृषक पीजी कॉलज गौर बस्ती की रीना, मौलाना आजाद महाविद्यालय बायताल कादिराबाद की फातिमा खातून, महाविद्यालय गिठनी एवीआरएल चंदहर संतकबीरनगर के मृत्युंजय सिंह, बाबा पर्वतानाथ स्नातकोतर महाविद्यालय संतकबीरनगर के हरिकेश कुमार का भी नाम शामिल है।

 

Related Articles

Back to top button