गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : जांच और उपचार कर जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी गई

बलरामपुर जिले के सुदूर थारू आदिवासी गांव में चिकित्सकीय शिविर का आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। पारस इंडिया संस्था, नई दिल्ली द्वारा ग्राम भुसहर उचवा, ब्लॉक पंचपेड़वा, जिला बलरामपुर में थारू जनजाति समुदाय में प्राथमिक उपचार करने व स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक चिकित्सकीय शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सीय शिविर में डॉ विजय कुमार और उनकी टीम द्वारा 1150 से अधिक लोगों को जांच और उपचार कर जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में दवाइयां दी गई, इस शिविर में ज्यादातर बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, मौसमी बीमारी और शुगर की जाँच करवाने वाले मरीजों की संख्या अधिक थी, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए साथ ही एनीमिया, कुपोषण, डायरिया, मलेरिया, जैसे अन्य बीमारियों के लक्षण व बचाव की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं अपने खान-पान व आस-पास साफ सफाई में विशेष ध्यान देने की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर धनंजय सिंह, विशिष्ठ अतिथि सरपंच धनीराम सेन, सचिव प्रमोद सिंह, केंद्र संचालिका भुसहर उचवा किरण चौधरी, मंजू केन्द्र संचालिका सेमरहवा भी शामिल हुए।

संस्था के समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि संस्था, नीति आयोग द्वारा चयनित विभिन्न आकांक्षी जिलों में कई कार्यक्रम संचालित कर सरकार की नीतियों और योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करने में मदद कर लोगों को जागरूक, सशक्त और आत्मनिर्भर बना रही है इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए संस्था बलरामपुर जिले में पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है और समय-समय पर अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करती रही है, यह चिकित्सकीय शिविर भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है, इस तरह के आयोजन समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस शिविर की सफलता स्वास्थ्य विभाग की टीम, आशा वर्कर, आंगनवाडी कार्यकर्ता और समुदाय के सदस्यों के समर्थन के बिना संभव नहीं होती, जो इस शिविर को वास्तविकता बनाने के लिए हमारे साथ आए। हम, स्वास्थ्य शिविर की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Related Articles

Back to top button