भनवापुर : आशा बहूएं दे क्षय रोग के संभावित मरीज पर विशेष ध्यान- डॉक्टर त्रिपाठी
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मलदा में छाया एकीकृत वीएचएसएनडी के तहत आयोजित टीकाकरण सत्र का जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर मृत्युंजय मणि त्रिपाठी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया , मौके पर एएनएम गुंजन तथा आशा मीना उपस्थित मिली । इस दौरान वीएचएसएनडी सत्र पर एएनएम के द्वारा कुल सुमन 28 वर्ष , मंजू 24वर्ष , सरोज 22 वर्ष आदि कुल 5 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच तथा रिद्धि 2 माह , दिव्यांशी 3 माह , श्रेयां 7 माह , सृष्टि 2 माह ,एहसान अली 9 माह आदि कुल 15 बच्चो को टीकाकरण की निःशुल्क सुविधा दी जा चुका थी । डॉ मृत्युंजय मणि त्रिपाठी ग्राम उज्जैनिया में पहुंचकर आशा बहू को क्षय रोग के मुख्य लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक दिनो से खांसी आना , शाम को बुखार आना , वजन कम होना , बलगम में खून आना , सीने में दर्द होना आदि आज की जानकारी देते हुए आशा बहू को क्षय रोग के संभावित मरीज को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में बलगम की जांच के लिए निर्देशित किया । अधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र मणि ओझा के द्वारा आशा बहू के कार्यों का सत्यापन किया गया तथा इनकार परिवार को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया । डा.ओझा ने आशा बहू को ग्राम सर्वे , योग्य दंपति के घर का भ्रमण , गर्भवती महिला का शीघ्र पंजीकरण तथा बच्चों के टीकाकरण के साथ-साथ टीकाकरण से एक दिन पूर्व ड्यू लाभार्थियों को बुलवा पर्ची वितरण तथा शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव पर ध्यान देने की बात की गई , लापरवाही की स्थिति में कठोर कार्यवाही की बात की गई।