उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : मांस की दुकान हटाने के लिए पुलिस को लिखा पत्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। श्रावण मास का आरंभ सोमवार से हो रहा हैं। शासन द्वारा पवित्र श्रावण माह को लेकर सड़को के किनारे व खुले में मीट, मछली की दुकान न संचालित किये जाने का आदेश जारी किया गया है। ऐसे में नगर पंचायत बढ़नीचाफ़ा के चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने थानाध्यक्ष भवानीगंज को पत्र देकर अवगत कराया हैं कि शासन के मंशानुसार नगर पंचायत प्रशासन ने अपने स्तर से ऐसे दुकानदारों को विभिन्न माध्यमों से सूचना दे कर आदेश का उल्लंघन न करने लिए निर्देशित किया है। पुलिस को पत्र भेजकर चेयरमैन ने शासनादेश के अनुपालन में सहयोग की अपेक्षा की है और ऐसे दुकानदार जो नियम कानून का उल्लंघन करते दिखे, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।