गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशकुशीनगर

सीएमओ ने जन आरोग्य मेले का किया औचक निरीक्षण

चिकित्सक अनुपस्थिति,एक दिन का वेतन बाधित करते हुये शो काज नोटिश जारी

पड़रौना,कुशीनगर। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुपम प्रकाश भास्कर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौली बाजार,टेकुआटार एवं पुरौनी का औचक निरीक्षण किया गया।सीएमओ अपराह्न लगभग 12 बजकर 30 मिंनट पर सीएचसी हाटा के अर्न्तगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौली बाजार पहुँच कर उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया तो चिकित्सक डॉ विनय शाही अनुपस्थिति पाये गये तथा उनका ओपीडी कमरा बन्द मिला।ओपीडी रजिस्टर माँगने पर बताया गया कि वे अपने पास रखते है जिसपर सीएमओ द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका एक दिन का वेतन बाधित करते हुये शो काज नोटिश जारी किया गया। पर्ची काउंटर से पता चला कि केवल 12 मरीज ही आये थे जिसपर सीएमओ द्वारा वहाँ उपस्थित फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ को निर्देशित किया कि क्षेत्र में आशाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार कराकर जन आरोग्य मेले में मरीजों की संख्या बढ़ाये। सीएमओ द्वारा प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण किया गया जहाँ मात्र दो व्यक्तियों के सुगर की जाँच मिली उसे भी बढ़ाने तथा बलगम की जाँच को भी बढ़ाने के लिये एलटी एवं एल ए को निर्देशित किये। फिर वहाँ से सीएचसी रामकोला के अंर्तगत पीएचसी टेकुआटार पर लगभग 1 बजकर 5 मिनट पर पहुँचे तो वहाँ चिकित्सक डॉ रजनीश श्रीवास्तव द्वारा ओपीडी कक्ष में मरीज देखते हुये मिले उनके द्वारा सुबह से 25 मरीजों को उपचारित किया गया था। सीएमओ द्वारा प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण किया गया वहाँ उपस्थित एलटी दीपमाला से जाँच के बारे में पूछताछ किया गया। उनके द्वारा 4 जाँच किया गया जिसे और बढ़ाने के लिये निर्देशित किया गया और बलगम की जाँच को भी बढ़ाने के लिये कहा गया। एसटीएलएस निशांत मिश्र,खुर्शीद आलम सहित सभी स्टाफ उपस्थित मिले।वहाँ से सीएचसी मोतीचक के अंर्तगत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी पर लगभग 1 बजकर 40 मिनट पर निरीक्षण हेतु सीएमओ पहुँचे वहाँ चिकित्सक डॉ धर्मेन्द्र कुमार अमन सहित सभी स्टाफ उपस्थित मिले। चिकित्सक द्वारा 25 मरीजों को उपचारित किया जा चुका था। सीएमओ द्वारा प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण किया जहाँ एलटी ने बताया कि 3 जाँच हुआ जिसपर सीएमओ द्वारा डॉ को निर्देशित किया गया जो भी ओल्ड एज के व्यक्ति आ रहे उन सभी के सुगर की जाँच अवश्य कराये। प्रयोगशाला कक्ष में बेसिन एवं अन्य सुविधाएं न मिलने पर चिकित्सक को निर्देशित किया गया कि तत्काल इसे पूर्ण करें।
सीएमओ डॉ एपी भास्कर ने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया जहाँ एक चिकित्सक अनुपस्थिति मिले उनका एक दिन का वेतन बाधित किया गया।मेले में मरीजों की संख्या बढ़ाने के लिये सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में आशाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार करा कर मेले में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास करे।उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी समय से करे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!