गोलाबाजार : तीनों नगर पंचायत का नामांकन व पर्चा बिक्री का कार्य गहमा गहमी के बीच सकुशल हुआ सम्पन्न
दैनिक बु़द्ध का संदेश
गोलाबाजार,गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र में आने वाली तीनो नगर पंचायत गोला, बड़हलगंज व नवसृजित नगर पंचायत उरुवा के नगर निकाय चुनाव का पर्चा बिक्री व दाखिला का कार्यक्रम सोमवार को भारी गहमा गहमी के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ। सभी राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों के नाम की घोषणाकर देने से आज का दिन तहसील परिसर में भारी बना रहा।जिन प्रत्याशियों को दल अथवा निर्दल चुनाव लड़ना था सभी लोग अपने समर्थकों के साथ तहसील परिसर में उमड़ पड़े थे।
हलाकि सुरक्षा ब्यवस्था में लगे जवानों की संख्या भी भारी मात्रा में रही।सी ओ गोला अजयकुमार सिंह स्वयं नेतृत्व की कमान संभाले हुए थे। सोमवार को पर्चा बिक्री व दाखि़ला का अंतिम दिन होने के कारण सभी प्रत्याशी काफी हलकान दिखे। नामांकन के अंतिम दिन तक नगर पंचायत गोला के अध्यक्ष पद पर कुल 31 पर्चा बिका।जिसमे 12 लोगो ने अपना नामांकन किया।एक प्रत्याशी डबल पर्चा दाखिल किया।वही सभासद पदके लिए कुल 200 पर्चे बाइक जिसमे 119 लोगो ने अपना नामांकन दाखिल किया। वही नगर पंचायत बड़हलगंज अध्यक्ष पद पर कुल 76 पर्चे बिके जिसमे कुल 20 लोगो ने अपना नामांकन दाखिल किया। सभासद पड़ के लिए कुल 205 पर्चे बिके जिसमे 129 लोगो ने अपना नामांकन किया। नगर पंचायत उरुवा में अध्यक्ष पद के लिए कुल38 फार्म बिके थे जिसमें कुल 29 लोगो ने नामांकन दाखिल कर अपनी प्रत्याशिता सुनिश्चित कराया।सभासद पद के कुल 131 पर्चे बिके।जिसमे 96 लोगो ने अपना नामांकन दाखिल किया। गोला तहसील पर तीनों नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कुल 145 पर्चे बिके जिसमे 69 लोगो ने अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया। उसी प्रकार तीनो नगरपंचायत में सभासद पद के लिए कुल536 पर्चे बिके जिसमे 344 लोगो ने सभासद पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद के नामांकन हेतुपर्चा बिक्री व दाखिला के लिए गोला तहसील पर अलग अलग कक्ष बनाये गए है। हर कमरे में आर ओ ,ए आर ओ सहित सहायक तैनात किए गए है। बताते चले कि नगर पंचायत गोला अध्यक्ष पद पर नामांकन के लिए एस डी एम न्यायालय कक्ष बनाया गया है। आर ओ के रूप में एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य, ए आर ओ चन्द्र शेखर चौरसिया, व सभासद गोला के लिए एन टी न्यायालय में आरओ बी एन सिंह ए आर ओ जवाहर प्रसाद, अशोक राय, दिवाकर सिंह ,तैनात किए गए है।वही बड़हलगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पदपर नामांकन के लिए तहसीलदार न्यायालय कक्ष में आर ओ तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला, ए आर ओ एस के तोमर, सहायक पवन दुबे एस एन सिंह ,सभासद पद के लिए एन टी न्यायालय कक्ष में आर ओ शिवचरण लाल, ए आर ओ अमित कुमार सिंह, घीसम प्रसाद, विकाश श्रीवास्तव नियुक्त किये गए है ।वही नवसृजित नगर पंचायत उरुवा के नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन के लिए तहसील सभागार के बगल स्थित कक्ष में आर ओ अमित कुमार मिश्रा ए आर ओ अरुण कुमार त्रिपाठी व सभासद पद के लिए तहसील सभागार में आर ओ निशांत सहाय, ए आर ओ सौरभ त्रिपाठी, अशोक पांडेय,व रघुनाथ सिंह के देख रेख में नामांकन के लिए पर्चा बिक्री व दाखिला कार्य सम्पन्न हुआ। तीनों नगर पंचायत गोला में कुल19 वार्ड, बड़हलगंज में कुल 18 वार्ड व उरुवा में कुल 15 वार्ड है। हर वार्ड में एक सभासद चुना जाना है। गोला तहसील पर नामांकन के दिन से ही सुरक्षा की दृष्टि सेभारी पुलिस बल की तैनाती किया गया है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन रहा है।उसके बाद जांच ,वापसी, तिथि सुनिश्चित है। 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। नगर निकाय का चुनाव निष्पक्ष व शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार खड़ा है।