गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर एजुकेशनल सोसाइटी ने शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। स्थानीय जे एस आई स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर सर सय्यद ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट एन्ड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर के विभिन्न विद्यालयों में अध्यापनरत शिक्षको को टीचर्स अवार्ड्स ऑफ द ईयर 2024 से सम्मानित किया गया। मुख्यतिथि रवि वर्मा ,चेयरमैन ,नगर पंचायत पचपेड़वा ने शिक्षकों को साल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। वर्मा ने इस अवसर पर अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक होते है। शिक्षा के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान चरित्रवान बनाते है जो आगे चलकर आदर्श नागरिक बनते है तथा राष्ट्र निर्माण में अग्रणीय भूमिका अदा करते है।

स्कूल के प्रबंधक सगीर ए खाकसार ने कहा कि शिक्षक छात्रों को आने वाले चुनौतियों से जुझना सिखाते है।शिक्षक की भूमिका एक आदर्श समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक दिवस के मौके पर विधा भारती राय,प्रवक्ता ,एल एम टी इंटर कालेज, निरंजन लाल गुप्ता, सर सय्यद मोंटेसरी स्कूल, सुमित्रा यादव,शेख मंसूर अली कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल, मोहम्मद वसीम खान,एल एम टी इंटर कालेज,ए पी यादव,सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल को टीचर्स अवार्ड्स ऑफ द ईयर 2024 से नवाज़ा गया। इस अवसर पर रवि प्रकाश श्रीवास्तव, सुशील यादव,किशन श्रीवास्तव,शिव कुमार रेगमी, साजिदा खान,मुदासिर अंसारी,शमा खातून,किशोर श्रीवास्तव,वंदना चौधरी,शिव कुमार गुप्ता, लक्ष्मी रेगमी, नेहा खान, आनंद विश्वकर्मा, सोबिया खान,सचिन मोदनवाल, शारीबा खातून, अंजलि कसौधन, पूजा विश्वकर्मा, अंजलि कन्नौजिया, आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button