बलरामपुर : रक्तदाता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
कर्सर................संयुक्त चिकित्सालय में सीएमओ ने रक्तदाताओ को किया सम्मानित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। बुधवार को संयुक्त चिकित्सालय के सभागार में जनपद बलरामपुर के रक्तदाताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रहे। कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, इकाई तुलसीपुर, उत्तर प्रदेश को वर्ष 2022 में सर्वाधिक 13 रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इकाई के चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने सम्मान ग्रहण किया। अन्य संस्थाओं में भारतीय जनता युवा मोर्चा, गुरु सिंह सभा, एम. एल. के. कॉलेज, एस. एस. बी., चीनी मिल बलरामपुर सहित कई अन्य संस्था रहीं। व्यक्तिगत रूप में हिमांशु मणि दीक्षित, राजन ायसवाल, रितिका जायसवाल, पूजा सिंह, शशी केसरवानी एवं गुरुअंश सिंह को सम्मानित किया गया।