गोलाबाजार : सुविधा से बिहीन है परसा उर्फ अगलहवा गाँव
पक्की नाली के अभाव में जलजनित बीमारियों का बना है गांव में खतरा
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोलाबाजार,गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक गोला मुख्यालय से उत्तर चार किमी दूर स्थित ग्राम सभा परसा उर्फ अगलहवा का राजस्व गाँव परसा में जलनिकासी का प्रबंध न होने से आधिकाँश लोग अपने नाबदान का गंदा पानी अगल बगल स्थित खाली जमीन में बहाने को मजबूर बने है।
घरों के नाबदान का गंदा पानी घरों के अगल बगल एकत्र होकर दुर्गंध दे रहा है जिससे संक्रामक रोग व जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। प्राप्त बिबरण के अनुसार सूबे की सरकार ने गाँवो के बिकास के लिएअपना खजाना पूरी तरह खोल दिया है। बिकास कार्य मे जुड़े अफसरान लोग गाँव मे सड़क रास्ता नाली, साफ सफाई और पेयजल की मुलभूत सुविधाओं से सुसज्जित कर रहे है। इसी क्रम में विकास खण्ड गोला के ग्राम सभा परसा उर्फ अगलहवा का परसा मुस्लिम टोला के लोग पक्की नाली के अभाव में गांव के काश्तकार के खाली पड़ी जमीन में अपने घरों के गंदे नाबदान का पानी बहा रहे हैं। पानी निकासी का प्रबंध ठीक ढंग से न होने के कारण खाली जमीन में एकत्र गन्दा पानी काफी दुर्गंध दे रहा है।इस दुर्गंध से संक्रामक रोग का खतरा गाँव मे बढ़ गया है। गांव के लोंगो का कहना है कि तीन पंचवर्षीय से इसी टोले से प्रधान चुने जा रहे हैं। चुने गये प्रधानों ने गांव में पक्की नाली बनवाई है जिसमे गाँव के कुछ लोगो के नाबदान का गंदा पानी उस नाली से निकल कर तरैना नाले में गिर जाता है। शेष गाँव के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर बने हुए है। शासन व प्रशासन भी इस प्रकरण को सज्ञान में नही ले रहा है। सफाई ब्यवस्था भी पूरी तरह लचर बना हुआ है। जगह जगह कुड़े का अम्बार एकत्र पड़ा दिखयी दे रहा है। है। गांव में जाने वाला मुख्य मार्ग लगभग 15 वर्ष पुर्व बना था। जो पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुच चुका है। जिससे इस रास्ते पर चलना टेढ़ी खीर बना हुआ है। इस प्रकरण पर प्रधान प्रतिनिधि जाकीर हुसैन का कहना है कि यह लोग नाली के लिए जगह नहीं देते हैं जिसके कारण नाली का निर्माण नही हो पा रहा है.। इस प्रकरण पर बी डी ओ गोला रघुनाथ सिंह का कहना है कि मेरी सज्ञान में आया है।हम इस प्रकरण को दिखवाते है।