बलरामपुर : मिशन साहसी अभियान के तहत एबीवीपी ने छात्राओं को सिखाया आत्मरक्षा का हुनर
कर्सर...................शारदा पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा आज नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल में विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए चलाए जा रहे। मिशन साहसी अभियान का मेगा शो संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सीओ ट्रैफिक ज्योति ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा महिलाओं और छात्राओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार के साथ सामाजिक और स्वयंसेवी संगठन भी जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. प्रदेश सरकार की ओर से जहां मिशन शक्ति और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं और युवतियों को जागरूक किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि रेखा ठाकुर ने कहा अभाविप ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्राओं को नेतृत्व देने में अग्रणी भूमिका निभाता है। छात्राओं को स्वावलंबी और साहसी बनाने के लिए मिशन साहसी अभियान सार्थक सिद्ध होता है। आभाविप अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के चौमुखी विकास के लिए सतत प्रयास करता रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा ट्रेनर दीपाली को उनके उत्कृष्ट कार्याे के लिए सम्मानित भी किया गया, कार्यक्रम का संचालन रिजवाना अख्तर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह, प्रांत सह संयोजक कुशाग्र, जिला सहसंयोजक गौरव द्विवेदी, नगर मंत्री हिमांशु, शिवम,अभिनव आदि लोग मौजूद रहे।