छलांग: शारीरिक शिक्षा एवं खेल गतिविधियों पर शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

सिद्धार्थनगर। संस्था गौतम बुद्ध जागृति समिति सिद्धार्थनगर एवं दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सहयोग से संचालित छलांग परियोजना के अंतर्गत नौगढ़ ब्लॉक के 25 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में सर्वप्रथम प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार गौतम द्वारा सभी का स्वागत किया गया। तथा टीम के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदना करते हुए प्रशिक्षण की शुरुआत किया गया! प्रशिक्षण में प्रोग्राम मैनेजर द्वारा सभी प्रतिभागियों से अपेक्षाएं को जानते हुए कार्यक्रम का संक्षिप्त रिपोर्ट को साझा किये तथा दिव्यांशी एवं प्रियंका द्वारा 40 मिनट का सत्र आयोजित किया गया जिसमे लेग क्रिकेट, कोन पास, बिल्डर-बुलडोज़र एवं कोन गेम आदि कराया गया।आगे के प्रशिक्षण में बेसलाइन का आकड़ा दिखाया गया एवं बच्चों के सभी कौशल का ग्राफ चार्ट दिखाया गया, इसी क्रम में 5 शिक्षकों का कुल छह प्रकार के शारीरिक कौशल का आकलन करते हुए सभी प्रक्रिया बताया गया उमेश यादव द्वारा खेल मेला के उद्देश्य, 40 मिनट का सत्र आयोजन की प्रक्रिया, एवं गणेश चौरसिया के द्वारा मुख्य सीख एवं प्रभाव तथा छलांग टीम का शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा के साथ प्रशिक्षण का समापन किया गया! प्रशिक्षण में माहेश्वरी पाठक, दीपक श्रीवास्तव, उपेंद्र नाथ उपाध्याय, दीपशिखा, मधुरानी, विजयारानी, हेमलता, मीना, संजुल, सुनील चौधरी, राजमती आदि शिक्षक उपस्थित रहे।