उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : सुपाराजा मे महिला की डुबने से मौत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
जोगिया,सिद्धार्थनगर। जोगिया क्षेत्र के सुपाराजा मे एक महिला की डुबने से मौत हो गई रीता उम्र 23 वर्ष पत्नी सनी देवल निवासी सुपाराजा मे आज सुबह शौच के लिए गई थी बांध के बगल में एक गढ्ढे मे महिला का पैर फिसल जाने से गड्ढे में जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई वहां के लोगों ने जब तक देखा और मौके पर गए महिला को निकाला गड्ढे से तब तक उसकी मौत हो गई थी परिजनों ने बताया कि सुबह में वह सोच के लिए निकली थी
उसके बाद गांव के बगल में ही बांध के पास एक गड्ढा है पैर फिसल जाने से गड्ढे में गिर गई और उसकी मौत हो गई थानाध्यक्ष जोगिया यशवंत सिंह ने बताया कि सुचाना मिलने पर हम अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये तब स्थानीय लोगों शव निकल लिया था शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।