सिद्धार्थनगर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन को किया गया सम्मानित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कमेटी के संयोजक राम प्रकाश गौतम द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हबीबुल्लाह के परिजन तुफैल अहमद को कार्यक्रम समाप्ति के बाद दूसरे दिन शनिवार को सम्मानित किया गया। उनके नाम पर बने हबीबुल्लाह नगर वार्ड में स्थित आवास पर जाकर उनके परिजन को शॉल व परिसस्त्र पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राम प्रकाश गौतम ने कहा कि स्वर्गीय हबीबुल्लाह के योगदान को बुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने देश के आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया और कई बार हुए जेल गए डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में कई और ऐसे फ्रीडम फाइटर रहे हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया है। उन्होंने अभी कहा कि कवि सम्मेलन एवं मुशायरा के आयोजन करने का उद्देश्य उन वीर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करना था जिन्होंने देश के लिए अपना योगदान दिया है। इस प्रकार का आयोजन आगे भी कमेटी के सहयोग से होता रहेगा।