सिद्धार्थनगर : तस्करी का गढ़ बना धनौरा बुजुर्ग क्षेत्र, विडियो वायरल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। इन दिनों शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र का धनौरा बुजुर्ग क्षेत्र तस्करी का गढ़ बना हुआ है। दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा, तस्कारों पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है की धनौरा बुजुर्ग एसएसबी कैंप क्षेत्राधिकार क्षेत्र से सफेद बोरी में ना जाने किन-किन चीजों की तस्कारी हो रही है। यहीं नहीं रात के अंधेरे में बड़ी-बड़ी गाड़ियों से ना जाने क्या-क्या उतार कर भारत से नेपाल भेज दी जाती है।
जानकारों की माने तो इस क्षेत्र में पुलिस, एसएसबी के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात है, किन्तु तस्कारी पर लगाम नहीं लग पा रहा है। कार्यवाही के नाम पर थोड़ी-बहुत तो कार्यवाही तो हो जाती है, लेकिन फिर भी तस्कारों के मैनसूबे पर पानी फिरता नहीं दिख रहा है। क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि तस्करी में खाद्य वस्तुओं के साथ मादक पदार्थ व अवैध असलहे की भी तस्करी हो रही है। और यही करण है तस्करों की तस्कारी पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है और एस एस बी, पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठ रहे है।