बलरामपुर : गाजे-बाजे के साथ निकला विसर्जन जुलूस खूब उड़े अबीर गुलाल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। उतरौला तहसील क्षेत्र में पिछले दस दिनों से चल रहे गणपति पूजन का कार्यक्रम प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ वाद्य यंत्रों तथा भक्तिपूर्ण संगीत की धुनों पर नृत्य करते युवा तथा किशोर देवाधि देव गणपति के विसर्जन जुलूस में शामिल हुए दोपहर बाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लगभग स्थानों पर स्थापित मूर्तियां रोडवेज बस स्टॉप से डॉक्टर अमर सिंह सिद्धू पर एकत्र हुई वहां से शोभायात्रा डाकघर से पूरा नगर भ्रमण करते हुए पिपराघाट राप्ती नदी की ओर रवाना हुई नदी पर विधि विधान के साथ गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ आने के अनुरोध के साथ प्रतिमाएं विसर्जित की गई श्रद्धालुओं के जलपान के लिए जगह जगह पेयजल और भंडारे की व्यवस्था की गई थी जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप चंन्द गुप्ता, देवानंद गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री
अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति बलरामपुर, राम तीरथ जायसवाल, आलोक गुप्ता एडवोकेट, रामनरेश कौशल, योगेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर आकाश गुप्ता कमलापुरी, संजय बाबा सालिक राम जायसवाल, बबलू चौरसिया, गुरु वचन बाबा रमेश जायसवाल, डब्लू गुप्ता अमित गुप्ता, फरेंन्द्र गुप्ता, रमेश चंद, संतोष कसौधन, राम प्रकाश गुप्ता प्रहलाद सोनी, बबलू चौरसिया, ओम प्रकाश गुप्ता सुभाष गुप्ता, मोनू गुप्ता, कपिल गुप्ता, डब्लू गुप्ता, दीपक चौधरी सुरेश कुमार आर्य, संतोष सोनी मनोज सोनी, पंकज गुप्ता, दीपक गुप्ता, रोहित राज गुप्ता, विशाल गुप्ता, आदि लोगों का जुलूस में विशेष योगदान रहा विसर्जन जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा रहा उतरौला एसडीएम अवधेश कुमार, उतरौला सीओ उतरौला प्रभारी निरीक्षक जनपद के अन्य थानों की फोर्स पीएसी आंसू गैस दस्ते के साथ चौकी प्रभारी मौजूद रहे।