गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : राकेश दत्त त्रिपाठी के बसपा सिंबल से लड़ने पर उलटफेर की आशंका

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर में इस समय चारों तरफ नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी सिंबल लेने के लिए जहां अभी तक पार्टियों की परिक्रमा कर रहे थे वही सभी के टिकट कर्न्फम होने के बाद बागी तेवर वाले उम्मीदवारों ने भी अंतिम पाशा फेंकते हुए कई जगहों पर सकारात्मक परिणाम लाने का प्रयास कर दिया है सबसे ज्यादा उलटफेर की आशंका इस बार नगर पालिका सिद्धार्थनगर की सदर सीट का है जिस पर अभी तक भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जयसवाल 5 वर्षों तक अध्यक्ष के रूप में रहे हैं वहीं इस बार उनका टिकट काटकर जिलाध्यक्ष गोविंद माधव को दिए जाने पर जहां कई प्रत्याशी बागी तेवर अपनाए हुए थे वही अंतिम दिन राकेश दत्त त्रिपाठी ने बीजेपी से टिकट कटने पर बसपा से सिंबल लेकर नामांकन कर सबको चौंका दिया है अभी तक जहां यह सीट भाजपा के लिए सुरक्षित मानी जा रही थी वही राकेश दत्त त्रिपाठी के बसपा से टिकट लाने पर उलटफेर की आशंका को लेकर चर्चा होने लगा है

 

आपको बता दें कि विस्तारित क्षेत्र इस बार की नगर पालिका परिषद के प्रत्याशियों के लिए बड़ा केंद्र है अब देखना है कि बीजेपी कहां तक इस उलटफेर की आशंका को केवल अफवाह बताते हुए सीट को अपने कब्जे में कर सकती है या फिर राकेश दत्त त्रिपाठी बसपा से टिकट मिलने पर सबको चौकाते हुये विजई घोषित हो सकते है साथ ही सदर नगर पालिका की सीट को बसपा की झोली में डालने में सफल हो सकते हैं वैसे आपको बता दें कि सदर नगर पालिका सीट जहां अनारक्षित थी वही सामान्य वर्ग को टिकट ना देने पर ब्राम्हण वर्ग में काफी रोष व्याप्त है जिस कारण किसी भी उलटफेर की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है जहां तक बसपा की बात है तो अभी तक जितने प्रत्याशियों ने पूर्व के चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ा है तो बसपा के अपने आठ से नौ हजार वोट हमेशा सुरक्षित रहते हैं और वह केवल हाथी के निशान को देखकर ही वोट देते हैं अब देखना है कि राकेश दत्त त्रिपाठी कहां तक इसे अपने फेवर में ला पाते हैं

Related Articles

Back to top button