उसका : पाइप लाइन टूटने से पेयजल संकट गहराया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। कस्बा के यूनियन बैंक के पास विभन्न वार्डाे में पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित पाइप लाइन टूट जाने से नागरिको को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
शिकायत के बाद दो दिन बीत जाने पर भी जिम्मेदार उदासीन बने हुए है। सबसे अधिक समस्या रोजेदारों को हो रही है। रमजान महीने में लोगो को पेयजल नही मिल पा रहा है। निर्माण के समय मानक की अनदेखी का खामियाजा आम नागरिक भुगत रहे है। कस्बा के आद्या प्रसाद नगर, सुबाष नगर, लोहिया नगर, आजाद नगर, अशोक नगर मथुरा नगर आदि वार्डाे में शुद्ध पेयजल के लिए दो वर्ष पहले पाइप लाइन बिछाई गई थी। दो दिन पूर्व तेतरी चौराहे के पास यूनियन बैंक के बगल में पाइप टूट गया जिसका मरम्मत अभीतक नही हुआ है। जानकारों के अनुसार पाइप लाइन एक मीटर गहराई के अंदर बिछाना चाहिए जबकि यहाँ एक से डेढ़ फीट गहराई में ही बिछा है। मानक की अनदेखी के कारण पाइप जगह जगह टूट रहा है और नागरिको को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस सम्बंध में ईओ विंध्याचल ने बताया कि मरम्मत कार्य शुरू है जल्द ही पेयजल आपूर्ति बहाल होगी।