सिद्धार्थनगर : मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने किया जागरुकता कार्यक्रम
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान के तहत शिवनगर डिंडई पुलिस ने थाना क्षेत्र के मसिना खास गाँव में महिलाओं व किशोरियों को महिला से संबंधित संभावित अपराधों के प्रति जागरूक कर उन्हें आकस्मिक सहायता के लिए जारी टोल फ्री नंबर भी नोट कराया। प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह के नेतृत्व में रविवार को गांव में पहुंची हे0कां0 जय प्रकाश के साथ दो महिला कांस्टेबल की टीम ने गांव की महिलाओं से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी किया, किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं तथा हेल्पलाइन नंबर यूपी0 112, 1090, 1076,1098 तथा साइबर अपराध हेल्पलाइन नं0 1930 आदि महिलाओं को नोट कराया गया। संवाद के दौरान सड़़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी देने के साथ ऑपरेशन सुदर्शन के तहत लोगों को नशा मुक्ति के बारे में भी जानकारी दिया गया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि मो0 खालिद खान भी मौजूद रहे।