बांसी : ईओ विंध्याचल ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण,दिया निर्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी। ईओ ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण किया। बांसी में मुसाफिरों के ठहरने के लिए नगर पालिका बांसी में रैन बसेरा बनाया गया। ठंड में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नगर पालिका बांसी में रैन बसेरे की व्यवस्था की गई जहां पर रात्रि में बाहर से आने वाले मुसाफिर निःशुल्क विश्राम कर सकते हैं।
मुसाफिरों का सहारा बना नरकटहा का रैन बसेरा निराला नगर ईओ विंध्याचल ने शुक्रवार को निरिक्षण किया निरीक्षण के दौरान जहां रैन बसेरा में मुसाफिरों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरा का उपयोग कर सकते हैं। जहां ठंड से बचाव हेतु भरपूर व्यवस्था की गई है जिसकी निरीक्षण शुक्रवार को नगर पालिका के ईओ विंध्याचल ने की जहां सभी व्यवस्था दुरुस्त पाया गया रैन बसेरा के प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि बिस्तरों के ऊपर चद्दर डालने तथा अलाव जलाने तथा पेयजल,व प्रकाश सहित साफ-सफाई का बेहतर सुविधा देने के लिए समुचित व्यवस्था देनें का निर्देश दिया। इस दौरान अमरेन्द्र कुमार, प्रभारी प्रमोद अग्रहरी,केयर टेकर चौथी लाल मौजूद रहे।